शहीद सुरक्षा बल के परिवार को आर्थिक मदद कर सकते है ‘भारत के वीर’ वेबसाइट के जरिए
Indian Army
सुरक्षा बल सही मायने में भारत के वीर हैं। हमारे जैसे उनके पास भी एक परिवार है। हर बार जब वे मिलते हैं, तो वे वादा करते हैं कि वे शीघ्र ही वापस आ जाएंगे। इसी उम्मीद से उनके परिवारवाले उनके इंतज़ार में रहते है। कुछ परिवारों की उम्मीद पूरी होती है तो कुछ घरों में वे शहीदों के रूप में वापस आते हैं। युद्ध में, सीमा पर आतंकवादियों से और नक्सलियों से लड़ कर! सलाम उन योद्धाओं को।

 

अर्धसैनिक बल के जवानों की शहादत के बाद उनके परिवार को आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। अब आप उन परिवारों को सीधे मदद कर सकते है। शहीद हुए सशस्त्र बल के जवानों (भारतीय सेना, BSF, CISF, CRPF, ITBP, NDRF India, NSG, SSB) का ऑनलाइन ब्यौरा अब सार्वजनिक है Bharat ke Veer वेबसाइट पर (https://bharatkeveer.gov.in/)

 

आप अपनी इच्छानुसार व्यक्तिगत बहादुर जवान के परिजन के खाते (अधिकतम 15 लाख तक) में भारत के वीर वेबसाइट के जरिए सीधे दान कर सकते हैं। यदि बहादुर जवान के खाते में दान राशि 15 लाख रुपये से अधिक हो तो दाता को सतर्क किया जाएगा। दाता अपने योगदान को कम कर सकते हैं या किसी अन्य बहादुर जवान के परिजन के खाते में दान कर सकते हैं।

 

‘भारत के वीर’ वेबसाइट  पर क्या डिटेल्स होंगी?

1. शहीद जवानों की सूची

2. शहीद जवानों के परिवार से संपर्क कायम करने की पूरी जानकारी

3. शहीद  जवान के किसी एक परिजन का बैंक खाता नंबर

4. दानदाता बैंक खाते में सीधे राशि जमा करा सकते है

5. राशि जमा कराने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए

6. 15 लाख रुपए की  सीमा पूरी होते ही संबद्ध शहीद के परिजनों की जानकारी वेबसाइट से स्वत: हट जाएगी।

 

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के सुझाव पर गृह मंत्रालय ने देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा में तैनात भारतीय सेना, BSF, CISF, CRPF, ITBP, NDRF India, NSG, SSB बलों के जवानों के परिजनों को website के जरिए आर्थिक मदद पहुंचाने की सुविधा शुरू की है। Bharat ke Veer वेबसाइट के जरिए NRI समेत कोई भी अपनी इच्छानुसार किसी भी वीर की आर्थिक सहायता कर सकता है या ‘भारत के वीर’ कोष में दान दे सकता है। मोबाइल ऐप के जरिए यह सुविधा जल्द उपलब्ध की जाएगी। गंभीर रूप से घायल हुए जवानों की भी ऑनलाइन मदद की जाएगी।

 

इस website की लॉन्चिंग  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 9 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस’ के मौके पर की है। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ जवानों को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित भी किया गया।

 

अब तक नागरिकों ने Bharat ke Veer वेबसाइट के जरिए शहीदों के लिए कई करोड़ दान दी है।  Jai Hind!

 

Featured image courtesy: Indian Defence Analysis and deccanchronicle.com
Facebook Comments Box
The following two tabs change content below.
Manoshi Sinha is a writer, history researcher, avid heritage traveler; Author of 8 books including 'The Eighth Avatar', 'Blue Vanquisher', 'Saffron Swords'.
error: Content is protected !!
Loading...

Contact Us